*मंच पर*
मैं खड़ा था मंच पर,
थी थोड़ी झीझक,था थोड़ा डर,
था मन में उत्साह भरा,
अंदर बहती ज्ञान गंगा
कहे अब निकलुं अब निकलुं,
सोच रहा था-
अपनी मीठी बातों से मार लुंगा बाज़ी।
पर हाय! रुठ गया ज़माना
देवता भी न थे राजी,
समझ गया मैं कि
चाहा इन्द्रासन पर मिला निंदासन है ।
अचानक कोंधा विचार मन में,
लगा ये तो मुझ पर लांछन हैं,
आज उसी को धोने आया हूँ।
सुनो अब अखण्ड घोषणा मेरी,
सुनने में अब ना करो देरी-
" अब ना कोई व्यभिचार होगा,
मन में बस एक ही विचार होगा,
भारत का बच्चा-बच्चा बोलेगा,
कहेगा कोई ऐसी-वैसी बात नहीं
सीधा अपना अन्तर्मन खोलेगा।"
तब तक मुझे भी ना होगा आराम
आओ मिलकर शुरू करें काम
बोलो जय सीयाराम।
Hey! Here's my gift to you. Use my referral code and get 10% off on any purchase of Testbook Pass or Testbook Pass Pro. https://link.testbook.com/SkJ0aQI06zb?tbreferrer=W2RJKN OR use code W2RJKN