*प्यारा प्यार *
पता चला मुझे
मैं प्यार करता हूं तझे ।
मैं तेरे ख्यालों में खो गया
उस रात गहरी नींद सो गया
अगले दिन इजहार हो गया -
"मुझे तुमसे प्यार हो गया।"
चांद सा चेहरा तेरा
सितारों सी आंखे
चांदनी सी चमक है।
अगर कहा तुमने मुझसे
चांद सितारे लाने को
तो तेरा ही चित्र ले आऊं मैं ।
प्यार की नदी है उफान पर
उमंग ले रही यह तेरी मुस्कान पर
फिर भी मुख मेरा मलिन है
मन मेरा भय के अधीन है।
तुम्हें पा जाऊं तो
अधुरा पाने का डर है
तुम्हें खो देने मे भी
न भूल पाने का डर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें