नीले आसमां मे गहरा नीला रंग लिए
बहती बयार के संग लहराता हुआ
पुल्कित होता है हर स्काउट और गाइड
देख इसे ऊंचाई पर फहराता हुआ
नीलापन संदेश बंधुत्व भाव का लिए
लगा पीली पृष्ठभूमि पर नीला बेज
लिए है उत्तरोत्तर उन्नती का संदेश
त्रिदलीय पंखुड़ीयां प्रतिज्ञा याद दिलाती
उचित अनुचित हमें बतलाती
वर्दीधारी जिसकी सदा शान बढाते
सदा उन्नति के पथ पर बढ़ते जाते
यही है वो लोग जो सुरमा कहलाते
एसा है हमारा भारत स्काउट का झंडा
इसी के नीचे हमारा धाम है
इसे हमारा दिल से सलाम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें